विज्ञान भैरव तंत्र – ५ – विधी – १०२

The search for the rhythm of the opposites:

पहली विधि:

१०२ ….

‘अपने भीतर तथा बाहर एक साथ आत्‍मा की कल्‍पना करो। जब तक कि संपूर्ण अस्‍तित्‍व आत्‍मवान न हो जाए।’

IMAGINE SPIRIT SIMULTANEOUSLY WITHIN AND AROUND YOU UNTIL THE ENTIRE UNIVERSE SPIRITUALIZES.

vigyanbhairavtantrapart5_102.jpgपहले तो तुम्‍हें समझना है कि कल्‍पना क्‍या है। आजकल बहुत ही निंदित शब्‍द है यह। जैसे ही ‘कल्‍पना’ शब्‍द सुनते हो, तुम कहते हो यह तो व्‍यर्थ है। हम कुछ वास्‍तविकता चाहते है। काल्‍पनिक नहीं। लेकिन कल्‍पना तुम्‍हारे भीतर की एक वास्‍तविकता है। एक क्षमता है, एक संभावना है। तुम क्षमता एक वास्‍तविकता है। इस कल्‍पना के द्वारा तुम स्‍वयं को नष्‍ट कर सकते हो। और स्‍वयं को निर्मित भी कर सकते हो। यह तुम पर निर्भर करता है। कल्‍पना बहुत शक्‍तिशाली क्षमता है। यह छिपी हुई शक्‍ति है।

कल्‍पना क्‍या है? यह किसी धारणा में इतना गहरे चले जाना है कि वह धारणा ही वास्‍तविकता बन जाए। उदाहरण के लिए, तुमने एक विधि के बारे में सुना होगा। जो तिब्‍बत में प्रयोग की जाती है1 वे उसे ऊष्‍मा योग कहते है। सर्द रात है, बर्फ गिर रही है। और तिब्‍बतन लामा खुले आकाश के नीचे नग्‍न खड़ा हो जाता हे। तापमान शून्‍य से नीचे है। तुम तो मरने ही लगोगे, जम जाओगे। लेकिन लामा एक विधि का अभ्‍यास कर रहा है। विधि यह है कि वह कल्‍पना कर रहा है कि उसका शरीर एक लपट है। और उसके शरीर से पसीना निकल रहा है। और सच ही उसका पसीना बहने लगता है जब कि तापमान शून्‍य से नीचे है। और खून तक जम जाना चाहिए। उसका पसीना बहने लगता है। क्‍या हो रहा है? यह पसीना वास्‍तविक है, उसका शरीर वास्‍तव में गर्म है, लेकिन यह वास्‍तविकता कल्‍पना से पैदा की गई है।

तुम कोई सरल सी विधि करके देखो। ताकि तुम महसूस कर सको कि कल्‍पना से वास्‍तविकता कैसे पैदा की जा सकती है। जब तक तुम यह महसूस न कर लो, तुम इस विधि का उपयोग नहीं कर सकते। जरा अपनी धड़कन को गिनो। बंद कमरे में बैठ जाओ और अपनी धड़कन को गिनो। और फिर पाँच मिनट के लिए कल्‍पना करो कि तुम दौड़ रहे हो। कल्‍पना करो कि तुम दौड़ रहे हो, गर्मी लग रही है, तुम गहरी श्‍वास ले रहे हो, तुम्‍हारा पसीना निकल रहा है। और तुम्‍हारी धड़कन बढ़ रही है, पाँच मिनट यह कल्‍पना करने के बाद फिर अपनी धड़कन गिनो। तुम्‍हें अंतर पता चल जायेगा। तुम्‍हारी धड़कन बढ़ जाएगी। यह तुमने कल्‍पना करके ही कर लिया, तुम वास्‍तव में दौड़ नहीं रहे थे।

प्राचीन तिब्‍बत में बौद्ध भिक्षु कल्‍पना द्वारा ही शारीरिक अभ्‍यास किया करते थे। और वे विधियां आधुनिक मनुष्‍य के लिए बड़ी सहयोगी हो सकती है। क्‍योंकि सड़कों पर दौड़ना अब कठिन है, दूर तक घूमने जाना कठिन है। कोई निर्जन जगह खोज पाना कठिन है। तुम बस अपने कमरे में फर्श पर लेट कर एक घंटे के लिए यह कल्‍पना कर सकते हो कि तुम तेजी से चल रहे हो। कल्‍पना में ही चलते रहो। और अब तो चिकित्‍सा विशेषज्ञ कहते है कि उसका प्रभाव सच में चलने के समान ही होगा। एक बार तुम अपनी कल्‍पना से लयवद्ध हो जाओ तो शरीर काम करने लगता है।

तुम पहले ही कितने ऐसे काम कर रहे हो जो तुम्‍हें पता नहीं तुम्‍हारी कल्‍पना कर रही है। कई बार तुम कल्‍पना से ही कई बीमारियां पैदा कर लेते हो। तुम कल्‍पना करते हो कि फलां बीमारी,जो संक्रामक है, सब और फैली हुई है। तुम ग्रहणशील हो गए, अब पूरी संभावना है कि तुम बीमारी पकड़ लोगे। और वह बीमारी वास्‍तविक होगी। लेकिन यह कल्‍पना से निर्मित हुई थी। कल्‍पना एक शक्‍ति है। एक ऊर्जा है और मन उससे चलता है। और जब मन उससे चलता है तो शरीर अनुसरण करता है।

अमेरिका के एक यूनिवर्सिटी होस्‍टल में एक बार ऐसा हुआ कि चार विद्यार्थी सम्‍मोहन का प्रयोग कर रहे थे। सम्‍मोहन और कुछ नहीं कल्‍पना शक्‍ति ही है। जब तुम किसी व्‍यक्‍ति को सम्‍मोहित करते हो तो वास्‍तव में वह गहन कल्‍पना में चला जाता है। और तुम जो भी सुझाव देते हो, वह होने लगता है। तो जिस लड़के को उन्‍होंने सम्‍मोहन किया हुआ था, उसे कई सुझाव दिए। चार लड़कों ने एक लड़के पर सम्‍मोहन का प्रयोग किया। उन्‍होंने कई बातें करके देखी। वे जो भी कहते, लड़का तत्‍क्षण अनुसरण करता। जब वे कहते, ‘कुदो’ तो लड़का कूदने लगता। जब वे कहते ‘रोओ’ लड़का रोने लगता। जब उन्‍होंने कहा, ‘तुम्‍हारी आंखों से आंसू गिर रहे है।’ तो उसकी आंखों से आंसू बहने लगते। फिर बस एक मजाक की तरह उन्‍होंने कहा, ‘अब तुम लेट जाओ, तुम मर गये।’ लड़का लेटा और मर गया।

यह उन्‍नीस सौ बावन में हुआ। इसके बाद अमेरिका में उन्‍होंने सम्मोहन के विरूद्ध कानून बना दिया। जब तक कोई शोध-कार्य न चलता हो कोई सम्‍मोहन का प्रयोग न करे; जब तक कोई मेडिकल इंस्टीट्यूट, या किसी यूनिवर्सिटी का मनोविज्ञान विभाग तुम्‍हें अधिकृत न करे, तुम कोई प्रयोग नहीं कर सकते। वरना तो यह बड़ा खतरनाक है, उस लड़के ने तो बस विश्‍वास किया, कल्‍पना की कि वह मर गया है और वह मर गया।

यदि कल्‍पना में मृत्‍यु हो सकती है तो जीवन, अधिक जीवन क्‍यों नहीं मिल सकता।
यह विधि कल्‍पना – शक्‍ति पर आधारित है: ‘अपने भीतर तथा बाहर एक साथ आत्‍मा की कल्‍पना करो, जब तक कि संपूर्ण अस्‍तित्‍व आत्‍म वान न हो जाए।’

बस किसी निर्जन स्‍थान पर बैठ जाओ जहां तुम्‍हें कोई परेशान न करे। किसी एकांत कमरे से काम चलेगा। और यदि तुम कहीं बाहर जा सको तो बेहतर होगा। क्‍योंकि जब तुम प्रकृति के समीप होते हो तो अधिक कल्‍पनाशील होते हो। जब तुम्‍हारे आस-पास बस मनुष्‍य निर्मित चीजें होती है तो तुम कम कल्‍पनाशील होते हो। प्रकृति स्‍वप्‍न देख रही है और तुम्‍हें स्‍वप्‍न देखने की शक्‍ति देती है। अकेले तुम अधिक कल्‍पनाशील हो जाते हो।

इसीलिए तो तुम जब अकेले होते हो तो डरते हो। ऐसा नहीं है कि कोई भूत तुम्‍हें परेशान करेंगे, लेकिन तुम्‍हारी कल्‍पना काम कर सकती है। और तुम्‍हारी कल्‍पना भूत या जो भी तुम चाहो, पैदा कर सकती है। जब तुम अकेले होते हो तो तुम्‍हारी कल्‍पना की संभावना ज्‍यादा होती है। जब कोई और साथ होता है तो तुम्‍हारी बुद्धि नियंत्रण में होती है। क्‍योंकि बुद्धि के बिना तुम दूसरों से नहीं जुड़ सकते। जब कोई दूसरा साथ होता है तो तुम प्राणों के गहरे कल्‍पनाशील तलों की और लौट जाते हो। जब तुम अकेले होते हो, कल्‍पना काम करने लगती है।

इंद्रियगत संवेदनाओं के अभाव पर बहुत प्रयोग किए गए है। यदि किसी व्‍यक्‍ति को सभी संवेदनात्‍मक उत्‍तेजनाओ से वंचित कर दिया जाए—तुम्‍हें किसी साउंड-प्रूफ कमरे में बंद दिया जाए जिसमें कोई प्रकाश न आता हो, जिसमें दूसरें मनुष्‍यों से जुड़ने की कोई संभावना न हो, दीवारों पर कोई तस्‍वीर न हो, कुछ न हो जिससे तुम जुड़ सको—तो एक,दो या तीन घंटे बाद तुम स्‍वयं से जुड़ने लगोगे। तुम कल्‍पनाशील हो जाओगे। तुम स्‍वयं से बातें करने लगोगे। तुम्‍हीं प्रश्‍न पूछोगे और तुम्‍हीं उत्‍तर दोगे। एकल-संवाद शुरू हो जाएगा। जिसमें तुम बंट जाओगे।

फिर तुम अचानक कई चीजें अनुभव करने लगोंगे जो तुम समझ नहीं पाओगे। तुम्‍हें ध्‍वनियां सुनाई पड़ने लगेंगी, जब कि कमरा साउंड-प्रूफ है, कोई ध्‍वनि भीतर नहीं आ सकती। अब तुम कल्‍पना कर रहे हो। हो सकता है तुम्‍हें सुगंध आने लगे। जबकि वहां कोई सुगंध नहीं है। अब तुम कल्‍पना कर रहे हो। संवेदनाओं के परिपूर्ण आभाव के छत्‍तीस घंटे बाद कल्‍पना वास्‍तविक बन जातीहै1 वास्‍तविकता कल्‍पना लगने लगती है।

यही कारण है कि पुराने दिनों में साधक पर्वतों पर निर्जन स्‍थानों पर चले जाते थे। जहां वे वास्‍तविक और अवास्‍तविक के बीच के भेद को गिरा सकते थे। एक बार भेद गिर जाए तो तुम्‍हारी कल्‍पना प्रबल हो जाती है। अब तुम इसका उपयोग कर सकते हो और इसके द्वारा कुछ भी निर्मित कर सकते हो।

इस विधि के लिए किसी एकांत स्‍थान पर बैठ जाओ; यदि आस-पास प्राकृतिक स्‍थान हो तो अच्‍छा है, नहीं तो कमरे से भी काम चलेगा। फिर आंखें बंद कर लो और कल्‍पना करो कि तुम्‍हारे भीतर और बहार एक आत्‍मिक शक्‍ति का आभास हो रहा है। तुम्‍हारे भीतर चेतना की एक नदी बह रही है और वह सारे कमरे में भर रही है। फैल रही है। भीतर और बाहर तुम्‍हारे आस-पास सब जगह शक्‍ति उपस्‍थित है, ऊर्जा उपस्‍थित है। और केवल मन में ही इसकी कल्‍पना मत करो, शरीर में भी अनुभव करना शुरू करो।

तुम्‍हारा शरीर आंदोलित होने लगेगा। जब तुम्‍हें लगे कि शरीर आन्दोलित होने लगा तो उससे पता चलता है कि कल्‍पना ने काम करना शुरू कर दिया। अनुभव करो कि पूरा जगत धीरे-धीर आत्‍मवान होता जा रहा है। सब कुछ कमरे की दीवारें, तुम्‍हारे आस-पास के वृक्ष—सब कुछ अभौतिक ऊर्जा रह जाती है। जिसमें कोई सीमाएं नहीं होती।

कल्‍पना के द्वारा तुम इस बिंदु पर पहुंच रहे हो जहां अपने चेतन प्रयास से तुम बुद्धि के ढांचे, बुद्धि के ढर्रे को नष्‍ट कर रहे हो। तुम अनुभव करते हो कि पदार्थ नहीं है। केवल ऊर्जा है, केवल आत्‍मा है—भीतर भी, बाहर भी। जल्‍दी ही तुम अनुभव करोगे कि भीतर तथा बाहर समाप्‍त हो गए है। जब तुम्‍हारा शरीर आत्‍ममय हो जाता है और तुम्‍हें लगता है कि यह ऊर्जा ही है, तो भीतर तथा बाहर में कोई भेद नहीं रहता। सीमाएं खो जाती है। केवल तरंगायित, आंदोलित ऊर्जा का एक महासागर बचता है। यही सत्‍य भी है। तुम कल्‍पना के द्वारा सत्‍य तक पहुंच रहे हो।

कल्‍पना क्‍या कर ही हो? कल्‍पना केवल पुरानी धारणाओं को, पदार्थ को मन के पुराने ढंगों को नष्‍ट कर रही है जो चीजों को एक खास दृष्‍टि कोण से देखते है। कल्‍पना उनको नष्‍ट कर रही है। और तब सत्‍य प्रकट होगा।

‘अपने भीतर तथा बाहर एक साथ आत्‍मा की कल्‍पना करो, जब तक कि संपूर्ण अस्‍तित्‍व आत्‍मवान न हो जाए।’
जब तक तुम्‍हें यह न लगने लगे कि सब भेद समाप्‍त हो गए। सब सीमाएं विलीन हो गई और जगत केवल ऊर्जा का एक महासागर रह गया है। यही वास्‍तविकता भी है। लेकिन विधि में तुम जितने गहरे उतरोगे, उतने ही भयभीत हो जाओगे। तुम्‍हें लगेगा कि तुम पागल हो रहे हो। क्‍योंकि तुम्‍हारी बुद्धि भेदों में बनी है। तुम्‍हारी बुद्धि इस तथाकथित से बनी है, और जब यह वास्‍तविकता समाप्‍त होने लगती है तो साथ ही तुम्‍हें लगता है कि तुम्‍हारी बुद्धि भी नष्‍ट हो रही है।

संत और पागल दोनों ऐसे जगत में जीते है जो हमारी तथाकथित वास्‍तविकता के पार होता है। दोनों ही पार के जगत में जीते है, लेकिन पागल नीचे गिर जाता है, और संत ऊपर उठ जाते है। भेद छोटा सा है। लेकिन बहुत बड़ा है। यदि बिना किसी प्रयास के तुम मन और वास्‍तविक तथा अवास्‍तविक के भेद खो दो तो तुम विक्षिप्‍त हो जाओगे। लेकिन यदि चेतन प्रयास से तुम धारणाओं को नष्‍ट कर दो तो तुम विमुक्‍त हो जाओगे। विक्षिप्‍त नहीं। यह वियुक्तता ही धर्म का आयाम है। यह बुद्धि के पार है। लेकिन चेतन प्रयास चाहिए। तुम शिकार न बनो,मालिक ही बने रहो। जब तुम्‍हारा प्रयास मन के सारे आकारों को नष्‍ट करता है तो तुम निराकार सत्‍य का साक्षात्‍कार करते हो।

उदाहरण के लिए, बौद्ध कहते है कि संसार में कोई पदार्थ नहीं है। संसार केवल एक प्रक्रिया है। कुछ भी वास्‍तविक नहीं है। सब कुछ गतिमान है। या गतिमान कहना भी ठीक नहीं है, मात्र गति है। जब हम कहते है कि सब कुछ गतिमान है तो वही पुरानी भूल हो जाती है। ऐसा लगता है जैसे कि कुछ है जो गतिमान है। बुद्ध कहते है, कुछ भी गतिमान नहीं है। केवल गति ही है। केवल गति है, इसके अलावा कुछ नहीं है।

तो थाईलैंड या बर्मा जैसे बौद्ध देशों में, उनकी भाषा में ‘है’ के लिए कोई शब्‍द नहीं है। जब बाइबिल पहली बार थाई में अनुवादित हुई तो उसे अनुवादित करना बड़ा कठिन हो गया, क्‍योंकि बाइबिल में तो कहा गया है ‘परमात्‍मा है’। बर्मीज या थाई में तुम यह नहीं कह सकते कि ‘परमात्‍मा है’। तुम ऐसा कह ही नहीं सकते। तुम जो भी कहोगे उसका अर्थ होगा, ‘परमात्‍मा हो रहा है।’ सब कुछ हो रहा है। कुछ भी है नहीं है। जब एक बर्मा निवासी संसार की और देखता है तो गति की और देखता है। जब हम देखते है, विशेषत: जब ग्रीक उन्‍मुख पाश्‍चात्‍य मन देखता है, तो कोई प्रक्रिया नहीं होती। केवल वस्‍तु होती है। केवल मृत वस्‍तुएं है, गति नहीं है।

जब तुम नदी की और देखते हो तो नदी को ‘है’ की तरह देखते हो। नदी है नहीं नदी का अर्थ तो बस एक गति है। कुछ जो सतत हो रहा है। और कोई बिंदू नहीं आता जहां तुम कहो कि यह होना पूरा हो गया। यह एक अंतहीन प्रक्रिया है। जब हम एक वृक्ष की और देखते है तो कहते है कि वृक्ष है। बर्मी भाषा में कहते है कि वृक्ष हो रहा है। वृक्ष बह रहा है। वृक्ष बढ़ रहा है। वृक्ष प्रक्रिया है। तो संसार और यथार्थ बिलकुल भिन्‍न होंगे। तुम्‍हारे लिए यह भिन्‍न है। और यथार्थ तो एक ही है। लेकिन इसकी व्‍याख्‍या किसी तरह करते हो। उससे सब बदल जाता है।

एक मूल बात ध्‍यान रखो: जब तक तुम्‍हारे मन के ढांचे को मिटा न दिया जाए, जब तक तुम उस ढाँचे से मुक्‍त न हो जाओ, जब तक तुम्‍हारे संस्‍कार न पोंछ दिए जाएं और तुम निर्सस्‍कार न हो जाओ। तब तक तुम्‍हें पता नहीं चलेगा कि वास्‍तविकता क्‍या है। तुम केवल व्‍याख्‍याएं ही जानते हो। वे व्याख्याएं तुम्‍हारे मन के ही खेल है। निराकार सत्‍य ही एकमात्र वास्‍तविकता है। और यह विधि तुम्‍हें निर्धारण होने में,निर्संस्‍कार होने में तुम्‍हारे मन पर इकट्ठे हो गए शब्‍दों को हटाने में मदद देने के लिए है। उनके कारण तुम देख नहीं पाते। जो भी तुम्‍हें सत्‍य जैसा लगता है उसे मिट जाने दो।

ऊर्जा की कल्‍पना करो—पदार्थ की नहीं । वरन प्रक्रिया की, गति की, लय कि, नृत्‍य की। और कल्‍पना करते रहा जब तक कि पूरा जगत आत्‍मवान न हो जाए। यदि तुम धैर्यपूर्वक लगे रहे तो तीन महीने के एक घंटा प्रतिदिन सधन प्रयास के बाद, तुम इस आभास को पा सकते हो। तीन महीने के भीतर अपने आस-पास के सारे अस्‍तित्‍व का तुम एक दूसरा ही अनुभव कले सकते हो। पदार्थ नहीं बचा, मात्र अभौतिक, महासागरीय अस्‍तित्‍व बचा—केवल लहरें केवल कंपन।

जब यह अनुभव होता है तभी तुम जानते हो कि परमात्‍मा क्‍या है। ऊर्जा का यह महासागर ही परमात्‍मा है। परमात्‍मा कोई व्‍यक्‍ति नहीं है। परमात्‍मा कहीं स्‍वर्ग में किसी सिंहासन पर नहीं बैठा है। वहां कोई भी नहीं बैठा है। लेकिन हमारे सोचने का एक ढंग है। हम कहते है कि परमात्‍मा स्‍त्रष्‍टा है। परमात्‍मा स्‍त्रष्‍टा नहीं है। बल्‍कि, परमात्‍मा सृजनात्‍मक शक्‍ति है, स्‍वयं सृजन ही है।

हमारे मन पर बार-बार थोपा गया है कि कहीं अतीत में परमात्‍मा ने संसार की रचना की। और फिर वहीं सृजन समाप्‍त हो गया। ईसाइयों की कहानी है कि परमात्‍मा ने छ: दिन में संसार बनाया और सातवें दिन विश्राम किया। इसीलिए तो सातवां दिन, रविवार, छुट्टी का दिन है। परमात्‍मा ने उस दिन छूटी ली। छ: दिन में उसने संसार को बनाया, हमेशा-हमेशा के लिए, और तब से कोई सृजन नहीं हुआ। छठे दिन के बाद कोई सृजन ही नहीं हुआ है।

यह बड़ी मुर्दा धारणा है। तंत्र कहता है परमात्‍मा सृजनात्‍मकता ही है। सृष्‍टि कोई ऐतिहासिक घटना नहीं है। जो कि अतीत में कभी घटी, यह हर क्षण घट रही है। परमात्‍मा हर क्षण सृजन कर रहा है। इससे ऐसा लगता है कि परमात्‍मा कोई व्‍यक्‍ति है जो सृजन करता रहा है। नहीं वह सृजनात्‍मकता जो हर क्षण घटती है। वह सृजनात्‍मकता ही परमात्‍मा है। तो तुम हर क्षण सृजन में हो।

यह बड़ी जीवंत धारणा है। ऐसा नही है कि परमात्‍मा न कहीं कुछ बनाया और तबसे परमात्‍मा और मनुष्‍य के बीच कोई संवाद नहीं रहा, कोई संपर्क, कोई संबंध नहीं रहा; उसने सृजन किया और बात समाप्‍त हो गई। तंत्र कहता है कि तुम हर क्षण निर्मित हो रहे हो। हर क्षण तुम दिव्‍य के साथ, सृजनात्‍मकता के स्‍त्रोत के साथ गहन संबंध में हो। यह बहुत ही जीवंत धारणा है।

इस विधि के द्वारा तुम भीतर ओर बाहर सृजनात्‍मक शक्‍ति की झलक पाओगे। एक बार तुम सृजनात्‍मक शक्‍ति और उसके स्‍पर्श, उसके प्रभाव को महसूस कर लो तो तुम बिलकुल भिन्‍न हो जाओगे। तुम फिर वही नहीं रह जाओगे। परमात्‍मा तुममें प्रवेश कर गया। तुम उसके निवास बन गए।

The first technique:

IMAGINE SPIRIT SIMULTANEOUSLY WITHIN AND AROUND YOU UNTIL THE ENTIRE UNIVERSE SPIRITUALIZES.

First you must understand what imagination is. It is condemned very much nowadays. The moment you hear the word “imagine’ you will say this is useless, we want something real, not imaginary. But imagination is a reality, it is a capacity, it is a potentiality within you. You can imagine. That shows that your being is capable of imagination. This capacity is a reality. Through this imagination you can destroy or you can create yourself. That depends on you. Imagination is very powerful. It is potential power.

vigyanbhairavtantrapart5_102


What is imagination?
It is getting into an attitude so deeply that the very attitude becomes reality.

For example, you may have heard about a technique which is used in Tibet. They call it heat yoga.

The night is cold, snow is falling, and the Tibetan lama will be standing naked under the open sky.

The temperature is below zero. You would simply start dying, you would freeze. But the lama is practicing a particular technique. That technique is that he is imagining that his body is a burning fire and he is imagining that he is perspiring – the heat is so much that he is perspiring.. And he actually starts perspiring although the temperature is below zero and even the blood should freeze.

He starts perspiring. What is happening? This perspiration is real, his body is really hot – but this reality is created through imagination.

You just try some simple technique so that you can feel how reality can be created through imagination. Unless you feel it, you cannot work with this technique. Just count your pulse. Sit in a closed room and count your pulse. And then for five minutes just imagine that you are running.

Imagine that you are running, it is hot, you are taking deep breaths, you are perspiring, and your pulse rate is going high. After imagining this for five minutes again count your pulse. You will see the difference: your pulse rate will be high. You have worked it just by imagination, you were not really running.

In old Tibet, Buddhist monks used to do exercise only through imagination. And those techniques can be of much use for modern man, because it is difficult to run in the street, difficult to have a long walk, difficult to find a lonely street. You can just lie down on the floor in your room and imagine that for one hour continuously you are taking a long fast walk. Just in imagination go on walking. And now even medical experts say that the effect would be the same as if it were a real walk. Once you get in tune with your imagination, the body starts functioning. You are already doing many things without knowing that it is your imagination working. Many times you create many illnesses just through imagination; you imagine that now this disease is there, infectious, it is all over the place.

You have become receptive, now there is every possibility that you will fall ill – and that illness is real. But it has been created through imagination. Imagination is a force, an energy, and the mind moves through it. And when the mind moves through it, the body follows.

It happened once in a university hostel in the United States that four students were trying an experiment in hypnosis. Hypnosis is nothing but imagination power. When you hypnotize a person, he is really falling into deep imagination, and whatsoever you suggest will start happening. So they suggested many things to a boy that they had hypnotized. Four boys tried hypnosis on one. They tried many things and whatsoever they said, the boy immediately followed. When they said, “Jump,”

the boy started jumping. When they said, “Weep,” the boy started weeping. When they said, “Tears are flowing from your eyes,” tears started flowing. Then just as a joke they said, “Now lie down. You are dead!” And the boy lay down and he was dead.

This happened in nineteen fifty-two. After that they made a law against hypnosis in the United States. No one should try hypnosis unless some research work is involved; unless some medical institute, or some psychological department of some university authorizes you. Only then can you experiment. Otherwise it is dangerous – the boy simply believed, imagined, that he was dead, and he was dead.

If death can occur through imagination, why not life, why not more life?

This technique is based on the power of imagination. IMAGINE SPIRIT SIMULTANEOUSLY WITHIN AND AROUND YOU UNTIL THE ENTIRE UNIVERSE SPIRITUALIZES.

Just sit in a lonely place where no one will disturb you – a lonely secluded room will do. Or if you can get somewhere outside it will be better, because when you are near nature you are more imaginative.

When there are only man-made things around you, you are less imaginative. Nature is dreaming, and it gives you a dreaming force. Alone you become more imaginative: that’s why you are afraid when you are alone. It is not that ghosts are going to trouble you, but alone your imagination can work. And your imagination can create ghosts or anything you want it to. When you move alone, your imagination is more potential; when someone else is there, your reason is in control Because without reason you cannot be related to the others; to others goes on working. When there is no one there, the mind goes on working. When there is no one there, the mind relaxes and you regress to a deeper imaginative layer of the being. When you are alone, imagination starts functioning.

Many experiments have been done with sensory deprivation. If a person can be deprived of all sensory stimuli – if you are closed in a soundproof room with no light entering it, no possibility of being related to any other human being, no pictures on the walls, nothing in the room to which you can relate – after one, two or three hours you will start relating to yourself. You will become imaginative. You will start talking to yourself. You will question and you will answer. A monologue will start in which you will be divided. Then suddenly you will start feeling many things which you cannot understand. You will start hearing sounds, but the room is soundproof, no sound can come in. Now you are imagining. You may start smelling perfumes, but no perfume is there. Now you are imagining. After thirty-six hours of sensory deprivation, you cannot make any difference between what is real and what is imaginary – impossible. After thirty-six hours of sensory deprivation, imagination becomes reality and reality becomes illusory.

That is why seekers in the old days would move to the mountains, to the lonely places, where they could lose the distinction between the real and the unreal. Once the distinction is lost, your imagination is in full force. Now you can use it and you can be creative through it.

For this technique sit in a lonely place: if the surrounding is natural, it is good, it not, then a room can also do. Then close your eyes and imagine a spiritual force is felt within and without. Within you a river of consciousness is flowing and it is going all over the room, overflowing. Within and without, around you, everywhere, spirit is present, energy is present. And don’t only imagine it only in the mind, start feeling within the body – your body will start vibrating. When you feel that the body has started vibrating, it shows that the imagination has started functioning. Feel that the whole universe by and by is spiritualized – everything, the walls of the room, the trees around you, everything has become no-material, it has become spiritual. Matter is no more.

That is the reality also. Physicists say that matter is illusory and energy is real, and wherever you see solid things, that solidity is just an appearance, it is not there. As physics enters deeper into the world of matter, matter disappears. Only energy, immaterial energy, remains indefinable.

Through imagination you are reaching to a point where, by your conscious effort, you are destroying the structures of the intellect, the patterns of the intellect. You feel that there is no matter, only energy, only spirit, within and without. Soon you will feel that within and without have disappeared.

When your body becomes spiritual and you feel it is energy, then there is no distinction between the within and the without. The boundaries are lost. Now there is only a flow, an ocean, vibrating. This is the real also – you are reaching to the real through imagination.

What is imagination doing? Imagination is only destroying the old concepts, matter, old patterns of the mind which go on looking at things in a certain way. Imagination is destroying them. And then the reality will be revealed.

IMAGINE SPIRIT SIMULTANEOUSLY WITHIN AND AROUND YOU UNTIL THE ENTIRE UNIVERSE SPIRITUALIZES – until you feel that all distinctions have disappeared, all boundaries have dissolved and the universe has become just an ocean of energy. That is the fact, also. But the deeper you proceed in the technique, the more scared you will become. You will feel as if you are going mad. Because your sanity consists of distinctions, your sanity consists of this so- called reality and when the reality starts disappearing, you will feel that simultaneously your sanity is disappearing. Saints and insane persons move in a world which is beyond our so-called reality.

They both move, but the insane persons fall and saints go beyond. The difference is very small but it is very great also. If without any effort on your part you lose your mind and the distinctions, the real and the unreal, you will become insane. But if you destroy the concepts with conscious effort, you will become “un-sane,” not insane. That “un-sanity” is the dimension of religion. It is beyond sanity.

But conscious effort is needed. You should not be a victim, you should remain a master. When it is your effort which is destroying the patterns of the mind, you look into the unpatterned reality.

The unpatterned reality is the only reality; the patterned reality is just imposed. That’s why now anthropologists say that every society, every culture, looks at the same reality but finds a different reality there, because their patterns, their concepts are different. There are many cultures in the world, primitive cultures. They look at the same world in a very different way; their interpretation is totally different. The reality is the same for us and for them, but the pattern looked through is different. For example, Buddhists say that there is no substance in the world, the world is a process.

There is nothing substantial. Everything is in movement – or even that may not be the right thing to say. Movement is the only thing. When we say that everything is in movement, again there is the old fallacy – it is as if there is something which is moving. Buddha says there is nothing which is moving – only movement is there. That is all that there is. So in a Buddhist country like Thailand or Burma, they don’t have any corresponding word for “is” in their languages. When the Bible was translated into Thai for the first time, it became a problem to translate it because in the Bible it is said that “God is.” You cannot say that “God is” in Burmese or in Thai; you cannot say it. Whatsoever they say will mean, “God is becoming.” Everything is moving, nothing is. When a Burmese looks at the world, he looks at movement. When we look, when particularly the Greek-oriented Western mind looks, there is no process, only substance. There are dead things, not movements. Even when you look at a river, you see the river as “is.” The river is not there – the river just means a movement, something which is constantly becoming. And a point never comes where you say it has become, it is a process without end. When we look at a tree, we see the tree “is”. The Burmese language has nothing to say. They can only say that the tree is becoming, the tree is flowing, the tree is growing, the tree is in process. If the child is brought up with this pattern in the mind – then everything is a process – the world, the reality, will be totally different. For you it is different and the reality is one and the same. But what mind do you bring to it to interpret it? Then it changes.

Remember one basic thing: unless the pattern of your mind is thrown away, unless you are “de- patterned”, unless your conditioning is thrown away and you are deconditioned, you will not know what reality is – you will know only interpretations. Those interpretations are the workings of your own mind. Unpatterned reality is the only reality. And this technique is to help you to unpattern, to decondition, to dissolve from the mind the words which have gathered there. You cannot look because of them. Whatsoever looks real to you let it be dissolved.

Imagine energy, not substance, nothing static, but process, movement, rhythm, dance, and go on imagining until the entire universe spiritualizes. If you persist, within three months of intensively working for just one hour every day, you can move to this feeling. Within three months you can have a different feeling of the whole existence around you. Matter is no longer there, only immaterial, oceanic existence, just waves, vibrations. When this happens then you know what God is. That ocean of energy is God. God is not a person. God is not somewhere sitting on a throne in heaven.

The whole creative energy of existence is God. But we have a pattern of thinking. We say God is the creator. God is not the creator. Rather, God is the creative force, the very creation itself.

It has been forced again and again on our minds that somewhere in the past, God created the world – and then and there creation finished. Christians have a story that within six days God created the world and on the seventh day he rested. That’s why the seventh day, Sunday, is a holiday. God took a holiday on that day. In six days he created the world, forever and ever – and since then there has been no creation. Since the sixth day there has been no creation. This is a very dead concept.

Tantra says God is the very creativity. Creation is not a historical event that happened somewhere in the past – it is happening every moment, God is creating every moment. But again language creates a problem and we say, “God is creating.” It feels that God is someone who goes on creating.

No, the very creativity that goes on moving and moving every moment, that very creativity is God.

So you are in creation every moment. This is a very alive concept. It is not that God has created something somewhere and since then there has been no dialogue between man and God, there has been really no connection, no relationship – he created and the thing was finished. Tantra says that every moment you are being created, eery moment you are in deep relationship with the divine, with the source of creativity. This is a very alive concept.

Through this technique you will have glimpse of the creative force, within and without. And once you can feel the creative force and the touch, the impact of it, you will become totally different, you will never be the same again. God has entered you.You have become an abode.